21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुटुंबा विधानसभा से सुशील को मिली करारी हार, 21 हजार 433 मत से रहे पीछे

जिन सवर्णों पर सुशील को भरोसा था उन लोगों ने ही नकार दिया

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से सुशील कुमार सिंह को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पिछले चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से लगभग 13 हजार मतों से आगे रहे थे. लेकिन इस बार 21433 मतों वे पीछे रह गये. राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा को 74835 व सुशील सिंह को 53402 मत मिले. तीसरे नंबर पर यहां नोटा रहा, जिसे 3668 मत मिले. ज्ञात हो कि इस विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान सांसद को बड़ी लीड की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें बड़े अंतरों से पीछे रहना पड़ा. क्या सुशील को सवर्णों का नहीं मिला साथ औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में सवर्ण जाति के लोग जीत-हार में अहम भूमिका निभाते है. अब तक जितने भी सांसद बने उसमें सवर्णों का भरपूर साथ रहा है. यही कारण है कि राजपूत जाति के ही उम्मीदवार जीतते रहे. इस बार के चुनाव में जिन सवर्णों पर सुशील को भरोसा था उन लोगों ने ही नकार दिया. कुटुंबा, औरंगाबाद व रफीगंज इसके उदाहरण है. इन तीनों प्रखंडों में सवर्णों खासकर राजपूतों की संख्या अधिक है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशी को मिली हार से स्पष्ट हो गया है कि राजपूतों के साथ-साथ सवर्णों ने सुशील का साथ नहीं दिया. पहली बार राजद की हुई जीत 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा ने जीत दर्ज की. वैसे राष्ट्रीय जनता दल की यह पहली जीत है. इससे पहले एक दफे राजद ने अपना प्रत्याशी दिया था, लेकिन करारी हार का सामना करना पड़ा था. चार बार सांसद रहे सुशील औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से हार का सामना करने वाले सुशील कुमार सिंह चार बार संसद पहुंचने में कामयाब रहे. पांचवीं बार संसद जाने की ख्वाइश अधूरी रह गयी. पहली बार 1998 में समता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर औरंगाबाद का प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद वर्ष 2009 से 2024 तक लगातार सांसद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें