स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर मतदाताओं को करेंगी जागरूक

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में स्वीप आइकॉन मैथिली का कार्यक्रम होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 10:14 PM

औरंगाबाद शहर. लोकसभा चुनाव में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के साथ-साथ वोट प्रतिशत बढ़ाने पर प्रशासन का पूरा जोर है. स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही है और मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज बुधवार को बिहार स्वीप आइकॉन प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर का आगमन औरंगाबाद में होगा. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में स्वीप आइकॉन मैथिली का कार्यक्रम होगा. इस दौरान गायिका मैथिली ठाकुर मतदाताओं को जागरूक करेंगी, ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी को समझ सकें और वोटिंग के दिन मतदान केंद्रों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग कर सकें. मंगलवार को अपर सचिव सह अपर मुख्य प्रमुख निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा प्राप्त निर्देश तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार बिहार राज्य स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गयी. दोपहर एक बजे से अनुग्रह नारायण नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. बैठक में स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी, आइसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रचना कुमारी, जीविका डीपीएम पवन कुमार, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक तथा डॉ निरंजय आदि उपस्थित थे. बैठक के बाद कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में सर्वसम्मति से इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्रा तथा शिक्षक, आशा व जीविका समूह की महिलाओं को शामिल करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं प्रतिभागियों की उपस्थिति के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला नजारत, उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला कार्यक्रम प्राधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस, अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिये गये. फैसिलिटेशन सेंटर पर 678 कर्मियों ने डाले वोट लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न चरणों में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें तकनीकी व अन्य जानकारियां दी गयी, ताकि शांतिपूर्ण व बिना किसी परेशानी के चुनाव संपन्न हो सके. शहर के अंबिका पब्लिक स्कूल, बीएल इंडो पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर में चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कर्मियों ने वोट भी डाले. निर्वाचन कर्तव्य पर नियुक्त कर्मियों द्वारा अंबिका पब्लिक स्कूल, बीएल इंडो पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती विद्या मंदिर में डाक मत पत्र द्वारा मतदान किया गया. जानकारी के अनुसार इन फैसिलिटेशन सेंटर पर दो दिनों में 678 कर्मियों ने मतदान किये. सात अप्रैल को 209 तथा आठ अप्रैल को 469 कर्मियों ने वोट डाले. मत देना सभी का अधिकार है. इसे देखते हुए चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के वोट डालने के लिए यह व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version