ओबरा में अज्ञात वाहन से कुचलकर अस्पताल के सफाई कर्मी की मौत

काम खत्म होने के बाद वह हमेशा की तरह पैदल ही घर जा रहे थे

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:54 PM

ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के खराटी पुनपुन नदी पुल के समीप तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर पैदल चल रहे 65 वर्षीय सफाई कर्मचारी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. मृतक की पहचान खरांटी गांव निवासी मोहन राम के रूप में हुई है. मोहन राम पिछले कई वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आउट सोर्सिंग के तहत साफ-सफाई का काम करते थे. काम खत्म होने के बाद वह हमेशा की तरह पैदल ही घर जा रहे थे. पुनपुन नदी पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गया. आसपास के लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में ले जाया गया. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल में ड्यूटी पर रहें डाॅक्टर शशिकांत कुमार ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि सिर में गंभीर चोट आने के कारण उनकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद पहुंचे परिजन अस्पताल में ही चीत्कार उठे. मृतक के पुत्र अर्जुन, मनोज, विनोद सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने बताया कि आउटसोर्सिंग के तहत वर्षों से अस्पताल में सफाई कर्मी के तौर वह काम कर रहे थे. घटना बेहद दुखद है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, प्रखंड लेखापाल अखिलेश कुमार, पीएमडब्ल्यू संतोष सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ शशिकांत कुमार, पुष्कर अग्रवाल, कपिल देव कुमार, उमेश प्रसाद ने सफाई कर्मी की मौत पर दो मिनट का मौन रख दुख प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version