22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को जगाने व संगठित करने का लें संकल्प

औरंगाबाद न्यूज : नगर भवन परिसर में महाराजा जरासंध महोत्सव में डॉ प्रेम कुमार ने कहा

औरंगाबाद न्यूज : नगर भवन परिसर में महाराजा जरासंध महोत्सव में डॉ प्रेम कुमार ने कहा

दाउदनगर.

चंद्रवंशी विकास मंच के तत्वावधान में नगर भवन परिसर में महाराजा जरासंध महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के साथ-साथ अन्य अतिथियों ने जरासंध महाराज की पूजा-अर्चना की. इसके बाद बिहार के सहकारिता एवं वन पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि आपको गांवों में जाना होगा. भारत गांवों का देश है. 90 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है. समाज को जगाने और संगठित करने का संकल्प लेना होगा. जाति नहीं, जमात को उठाना होगा. युवा देश के भविष्य हैं. आप संकल्प लें कि आनेवाले समय में बैठेंगे नहीं, बल्कि थोड़ा ही समय निकाल कर गांवों में जायेंगे, तो आने वाले समय में चंद्रवंशी और अतिपिछड़ा को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता. हमारा समाज एक है, संगठित है, काफी मेहनती है और परिश्रमी है. हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. लोकतंत्र में आगे बढ़ने की सबको आजादी है.

पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि एक जाति से भला नहीं होगा. अगर, विधानमंडल में अपने समाज के किसी को भेजना है, तो जाति से जमात की ओर चलना होगा. अतिपिछड़ा की अगुवाई कीजिए. विधान पार्षद डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी एवं रवि वात्स्यायन, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष सीताराम दुखारी, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रवींद्र कुमार चंद्रवंशी, भाजपा नेता अमित सिंह, मंगल चंद्रवंशी, कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, जदयू नेता नरेंद्र चंद्रवंशी समेत अन्य वक्ताओं ने समाज को संगठित और जागरूक रहने की अपील की. वक्ताओं ने कहा कि हमें न केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनना है, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना है. अध्यक्षता करते हुए मंच के अनुमंडल अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह चंद्रवंशी ने समाज को संगठित करने पर बल दिया. संचालन श्रीराम प्रसाद एवं पप्पू चंद्रवंशी ने किया.

विद्यार्थियों को किया सम्मानित

मैट्रिक व इंटर परीक्षा में 2024 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया. मौके पर मंच के संयोजक प्रियततम सिंह चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी, नागेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, श्रीनिवास चंद्रवंशी, अनिल कुमार चंद्रवंशी, रामेश्वर चंद्रवंशी, धीरेंद्र चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, गोह के पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह चंद्रवंशी समेत दाउदनगर अनुमंडल के चारों प्रखंडों से मंच के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें