पार्टी करने गये टंडवा के युवक की पीट-पीटकर हत्या

घटना को दुर्घटना का रूप देने की हुई कोशिश

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:52 PM

औरंगाबाद/हरिहरगंज. कुटुंबा प्रखंड के सीमावर्ती बाॅर्डर इलाका व झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलौदर मोड़ के समीप औरंगाबाद के 24 वर्षीय युवक की कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे घटना का अंजाम देने वाले लोगों ने घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश भी की. मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र के कांडी गांव निवासी लूटन सिंह के पुत्र अंकित सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में शिशु कुमार, पप्पू तिवारी, निखिल कुमार, सोनम कुमार सहित कई अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं. इधर, जानकारी मिली कि हरिहरगंज से शव को एंबुलेंस से औरंगाबाद सदर अस्पताल लाने के दौरान रिसियप बाजार के समीप दुर्घटना हुई, जिसमें एंबुलेंस के पीछे चल रहे बाइक सवार ज्ञानी कुमार सिंह नामक युवक भी घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकित अपने छह दोस्तों के साथ सोमवार की शाम हरिहरगंज में पार्टी करने गया था. पार्टी के दौरान कुछ लोगों के साथ बहस हुई. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट देख आसपास के लोगों की भीड़ जुटी तो सभी लोग वहां से फरार हो गये. इसी दौरान उक्त जगह पर अंकित अकेला पड़ गया. अकेला देख कुछ लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए हरिहरगंज मेन रोड पर बाइक के साथ उसे फेंक दिया, ताकि दुर्घटना में मौत प्रतीत हो सके. कुछ लोगों की सूचना पर हरिहरगंज थाने की पुलिस पहुंची और युवक की पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन हरिहरगंज पहुंचे और एंबुलेंस से शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इधर, जानकारी मिली कि अंकित के साथ उसके दोस्त पार्टी करने गये हुए थे. एनएच 139 पर बेलौदर मोड़ के समीप बाइक एक स्कॉर्पियो से टकरा गयी. स्कॉर्पियो पर सवार व आसपास रहे कुछ लोगों ने अंकित व उसके दोस्तों पर हमला कर दिया. तमाम दोस्त किसी तरह भाग निकले, लेकिन अंकित अकेला पड़ गया. उक्त लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. हरिहरगंज थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बेलौदर मोड़ के समीप बाइक व स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद घटना हुई है. अंकित कुमार नामक युवक के साथ मारपीट हुई,जिसमें उसकी मौत हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त बाइक के साथ-साथ स्कॉर्पियो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version