सड़क चौड़ीकरण के दौरान नल जल का पाइप क्षतिग्रस्त, पेयजल आपूर्ति बाधित
पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.
औरंगाबाद. पेयजल की आपूर्ति इमरजेंसी सेवा में माना जाता है. पेयजल के बिना जीवन संभव नहीं है. ऐसे में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाये गये पाइपलाइन या लगाये गये मोटर में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उसे तुरंत मरम्मत कराये जाने चाहिए. परंतु इस भीषण गर्मी में भी अंबा बाजार के लोगों को नल जल योजना के तहत पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है. ऐसे में घर-घर में पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी अंबा -देव रोड इलाके में रहने वाले लोगों को हो रही है. हालांकि अंबा बाजार सहित बाबू चिल्हकी, हरदत्ता, देवची बिगहा, सतबहिनी मंदिर के आसपास का इलाका समेत अन्य समीपवर्ती स्थान पर भी पेयजल की आपूर्ति बंद है. इन सभी इलाकों में पेयजल आपूर्ति के लिए अंबा -देव रोड स्थित बटाने नदी तट पर में जलमीनार बनाया गया है. जहां से पाइपलाइन बिछा कर घरों तक पेयजल की आपूर्ति की जाती है. इधर सड़क के चौड़ीकरण के दौरान बिछाये गये पाइप उखाड़ दिये गये हैं, जिसके कारण आपूर्ति नहीं की जा रही है. हालांकि, साधन संपन्न घरों में सबमर्सिबल मोटर लगे हैं, जिससे पेयजल की आपूर्ति होती है. परंतु गरीब तबके के लोग जो नल जल से सप्लाई की गयी पानी से अपना प्यास बुझाते थे. उनके साथ में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. सड़क बनाने वाली कंपनी सड़क का चौड़ीकरण के नाम पर नल-जल का पाइप उखाड़ कर रख दी है. इसके साथ ही सड़क किनारे कराये गये नाली भी तोड़ दिया गया है. नाली ध्वस्त हो जाने से गंदे पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय विधायक के नाम आवेदन लिखकर ग्रामीणों ने लगाई गुहार अंबा बाजार देव रोड के रहने वाले लोगों ने कुटुंबा विधायक राजेश कुमार के नाम आवेदन लिखकर पेयजल एवं नाली की समस्या से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. देव रोड निवासी राकेश कुमार, सौरभ कुमार सोनी, अमित कुमार, मुरारी विश्वकर्मा, विनोद कुमार, संजय कुमार, कृष्णा विश्वकर्मा, गुलाम मुर्तजा, महाराज शर्मा, रितेश कुमार, अजय कुमार, उत्तम कुमार, उपेंद्र कुमार, परलोक कुमार, देवराज विश्वकर्मा आदि ने विधायक से सड़क किनारे नाला निर्माण कराने एवं पेयजल की सुविधा पुणः बहाल कराये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है