अधिक गर्मी व लू से विद्यालय में बेहोश हुई शिक्षिका व छात्राएं
इस घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
औरंगाबाद/मदनपुर. भीषण गर्मी का प्रभाव आम जनमानस के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों पर लगातार दिख रहा है. पढ़ाई की मजबूरी जान पर बन गयी है. सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों पर गर्मी का बेहद असर पड़ रहा है. मदनपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय छाली दोहर में अधिक गर्मी के कारण दो छात्राएं क्लास रूम में पढ़ाई के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ी. इस घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. शिक्षकों द्वारा अचेतावस्था में दोनों छात्राओं को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया. दोनों छात्राओं का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने घटना का कारण भीषण गर्मी बताया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह प्रार्थना के उपरांत विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य शुरू हुआ था. इसी क्रम में वर्ग नवम की छात्रा सहजपुर निवासी विजय भुइंया की पुत्री संजू कुमारी और आजन के संतोष साव की पुत्री अंशु कुमारी क्लास रूम में बेहोश होकर गिर पड़ी. विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. छात्राओं को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. चिकित्सक डॉ आयुष्मान ने उनका स्वास्थ्य सामान्य बताया है. मध्य विद्यालय अंजनवा की शिक्षिका हुई बेहोश प्रखंड के मध्य विद्यालय अंजनवा में एक शिक्षिका अपने वर्ग कक्ष में मूर्छित होकर गिर गयी. इस घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. विद्यालय के सभी शिक्षक मूर्छित शिक्षिका के सहयोग में दौड़ पड़े. शिक्षिका शिखा कुमारी बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव की रहने वाली है. उसका इलाज सीएचसी में कराया गया. सूचना पर मदनपुर सीओ अकबर हुसैन, थानाध्यक्ष राजेश कुमार व शिक्षा विभाग के अधिकारी सीएचसी पहुंचकर मामले की जानकारी ली. क्या कहते हैं प्रभारी बीइओ प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार रोशन ने बताया कि कुछ बच्चे बिना खाये विद्यालय आ जाते हैं. तापमान के कारण ऐसा हुआ है. बच्चों व शिक्षिका की स्थिति सामान्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है