13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गन्ना का जूस पीने पहुंची शिक्षिका का दुपट्टा क्रेसर मशीन में फंसने से मौत

अंबा बाजार के मछली मार्केट समीप की है घटना

औरंगाबाद. क्रेसर मशीन पर गन्ना का जूस पीने पहुंची एक महिला शिक्षिका की दुपट्टा मशीन में फंसने से मौत हो गयी. उक्त घटना शनिवार को औरंगाबाद रोड में मछली मार्केट के समीप हुई है. मृतका की पहचान अंबा के देवची बिगहा गांव निवासी राजकुमार तिवार की पत्नी ममता कुमारी के रूप में हुई है. वह मध्य विद्यालय तेलहारा में कार्यरत थी. वैसे वह कुटुंबा प्रखंड में पंचायत शिक्षक के रूप में चयनित होने के बाद वह 14 वर्षीय पुत्र व पति के साथ मायके देवची बिगहा में ही रह रही थी. घटना के दिन वह किसी आवश्यक कार्य को लेकर घर से बेटे के साथ बाजार गयी थी. गन्ना का जूस पीने के दौरान उसका दुपट्टा जूस निकालने वाला डीजल इंजन के धूरे में फंस गया. डीजल इंजन में दुपट्टे फंसने से उसका गर्दन आगे से कट्ट गया. आसपास के लोगों ने डीजल इंजन को बंद किया, तब तक महिला शिक्षिका की मौत हो चुकी थी. जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए कुटुंबा रेफरल अस्पताल ले गये. वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ईख का रस निकालने वाली मशीन को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जायेगा. जानकारी के अनुसार उसका एक 14 वर्षीय पुत्र है. वह शिक्षिका अपने मां के साथ रह थी. घटना के बाद शिक्षिका की बुढी मां बेसहारा हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें