सक्षमता परीक्षा में शामिल होने पर शिक्षक महसूस कर रहे ठगा

पुराने नियमावली भंग नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:57 PM

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन अहरी में संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष सारंधर सिंह की अध्यक्षता एवं इंद्रजीत कुमार सिंह के संचालन में आयोजित की गयी.बताया गया कि बैठक का अहम बिंदु सक्षमता परीक्षा से उत्पन्न समस्याओं का निराकरण रहा. उच्च न्यायालय पटना के निर्देश के आलोक में बैठक में चर्चा की गयी. कहा गया कि सरकार के निराशात्मक आदेश के बाद न्यायालय मे प्रत्येक शिक्षकों को न्याय पाने के लिए व्यक्तिगत पार्टी बनने की आवश्यकता महसूस की गई है. राज्य कार्यकारिणी समिति सदस्य सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सक्षमता परीक्षा में शामिल होने पर शिक्षक ठगा महसूस कर रहे हैं .उन्हें नए शिक्षक की तरह देखा जाएगा, जबकि नए शिक्षक से बढ़िया नियोजित शिक्षक हैं. पुराने नियमावली भंग नहीं हुई है. उनकी सेवा भी बनी रहेगी. सरकार की मंशा है कि पुराने नियोजित शिक्षक को नए विशिष्ट शिक्षक बना दिया जाए, ताकि पुराने नियमावली की सेवा शर्त की बात न करें. उन्हें पदोन्नति का लाभ का लाभ न देना पड़ेगा और वह अपनी चाल चल रही है. हमें सावधान व सतर्क रहना होगा . मौके पर जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष सैयद तफवीजुल हक, मूल्यांकन सचिव अजीत कुमार सिंह ,संजय शर्मा ,वीरेंद्र कुमार सिंह, मोहन कुमार सिंह ,सत्येंद्र नारायण सिंह, रेवती रमन सिंह, श्रीनिवास सिंह ,धर्मेंद्र कुमार सिंह ,रंजन कुमार, आभा कुमारी ,मुकेश कुमार सिंह, पंकज कुमार ,अभय कुमार राय,विनय सिंह, केस रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version