23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोईलवां मिडिल स्कूल में एक दूसरे से भिड़े शिक्षक

ग्रामीणों ने शिक्षकों को हटाने की उठायी मांग

ग्रामीणों ने शिक्षकों को हटाने की उठायी मांग हसपुरा. प्रखंड के कोईलवां मिडिल स्कूल में मंगलवार को शिक्षक व शिक्षिका के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. तू-तू मैं-मैं के साथ धक्का-धुक्की होने का मामला प्रकाश में आया. वैसे मारपीट का मामला शिक्षिका पुष्पांजलि कुमारी एवं शिक्षक चन्द्रदीप पासवान के बीच की है. शिक्षक व स्थानीय लोगों ने बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी व प्रभारी बीईओ अशोक कुमार को सूचना दी. बीडीओ व प्रभारी बीईओ पुलिस के साथ विद्यालय पहुंचे और विवाद को समझौता कर समाप्त कराया. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों से विद्यालय में विवाद चरम पर है. पुष्पांजलि कुमारी को लेकर लगातार झगड़ा हो रहा है. पुष्पांजलि को दूसरे विद्यालय में डिपटेशन कर दिया गया था और तीन शिक्षकों को निलंबन किया गया था. गर्मी की छुट्टी के बाद विद्यालय खुलते पुनः झगड़ा शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को हटाए जाने की मांग की है. शिक्षक पढ़ाने के बजाय गुटबाजी में लगे है. बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी व प्रभारी बीईओ अशोक कुमार ने कहा कि विद्यालय में नौ शिक्षक है. सभी शिक्षकों को अलग-अलग विद्यालय में भेजने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel