शराबियों को पकड़ने गयी टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी जख्मी

पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:33 PM

औरंगाबाद. गोह थाना क्षेत्र में इन दिनों शराब पीने व बेचने वाले लगातार सक्रिय हैं. शराबी किसी से भी मारपीट पर उतारू हो जा रहे है. लगातार शराबियों की करतूत पुलिस के पास पहुंच रही है. पुलिस को भी टारगेट करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में शराबियों ने गोह पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, शराबियों के हंगामे की सूचना पर सोमवार की शाम पुलिस उन्हें पकड़ने गयी थी. तीन शराबियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. हालांकि, पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सोमवार की शाम सूचना मिली की तीन शराबी शराब पीकर बुलेट से जा रहे है. गश्ती पर रही पुलिस टीम को सूचना दी गयी. एसआइ संजय कृष्ण दलबल के साथ तीनों शराबियों का पीछा किया. बर्मा खुर्द मोड़ के समीप तीनों शराबियों को पुलिस ने पकड़ लिया. उसी वक्त शराबियों व पुलिस के बीच काफी देर तक पटका-पटकी व मारपीट हुई. मारपीट होते देख गांव के लोग भी जुट गये. सूचना के बाद दो गाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शराबियों में दो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, तीसरा मौके से फरार हो गया. जख्मी पुलिसकर्मी बीमलेश कुमार का इलाज गोह सीएचसी में किया गया. वैसे तीनों शराबी गोह थाना क्षेत्र के दधपी गांव के थे. पकड़े गये शराबियों में नरेंद्र कुमार व विकास कुमार शामिल है. फरार शराबी की पहचान चतरा जिले के हंटरगंज गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में एसआइ संजय कृष्ण के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमे नरेंद्र कुमार, विकास कुमार व राकेश कुमार को आरोपित बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version