प्लेस ऑफ सेफ्टी से किशोर फरार, प्रधान दंडाधिकारी ने की जांच

मंगलवार की शाम वह किसी तरह फरार हो गया

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 10:44 PM

औरंगाबाद नगर. बभंडी गांव स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी से एक विधि विवादित किशोर को फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले बक्सर के उक्त किशोर को वहां लाया गया था. मंगलवार की शाम वह किसी तरह फरार हो गया. हालांकि, इस मामले में एक सुरक्षा कर्मी को लापरवाही के आरोप में हटा दिया गया है. इधर, बुधवार को किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के प्रधान दंडाधिकारी न्यायाधीश सुशील प्रसाद सिंह ने प्लेस ऑफ सेफ्टी का औचक निरीक्षण किया और बक्सर जिले के फरार विधि विवादित किशोर की जानकारी ली. प्लेस ऑफ सेफ्टी बभंडी के अधीक्षक को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर इस घटना का विस्तृत विवरण , कारण सहित प्रस्तुत करें. पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि घटना के पीछे सुरक्षा में चूक प्रतीत होता है. न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा पहले भी कई बार प्लेस ऑफ सेफ्टी बभंडी का निरीक्षण किया और हमेशा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने की हिदायत दी थी. ज्ञात हो कि पिछले बार निरीक्षण में सात सुरक्षा प्रहरी को अनुपस्थिति रहने पर शोकोज करते हुए वेतन कटौती का आदेश दिया गया था. उसके बाद भी विधि विवादित किशोर फरार होना चिंता का विषय है. इधर, सहायक निदेशक अनिता कुमारी ने बताया कि इस मामले से संबंधित सनहा मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी गयी है. सुरक्षा में लगे एक सुरक्षा कर्मी को लापरवाही के आरोप में हटा दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version