घर के नल पर बैठा था सांप, लघु शंका के दौरान किशोर को काटा, मौत
रात करीब 12 बजे उसे लघुशंका महसूस हुई
औरंगाबाद/दाउदनगर. दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर गांव में लघु शंका करने के दौरान विषैले सांप के काटने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृत किशोर की पहचान उक्त गांव निवासी संजय राम के पुत्र बाल कुमार के रूप में हुई है. सोमवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि बाल कुमार रविवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोया हुआ था. रात करीब 12 बजे उसे लघुशंका महसूस हुई. लघुशंका करने वह अपने घर के ही नल पर गया. नल के पास पहले से ही एक सांप बैठा था. इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के परिजन जगे और उससे पूछताछ के बाद इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दाउदनगर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी व शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. दाउदनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सांप के काटने से एक किशोर की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है