औरंगाबाद ग्रामीण. गोह थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव स्थित बड़की नहर में डूबने से 10 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृत किशोर की पहचान उक्त गांव निवासी स्व रामप्रवेश ठाकुर के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. घटना शनिवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि नहर पुल तरफ ही सभी लोग बैठते है. राजेश भी उधर ही बैठने गया था. अचानक किसी तरह उसका पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया. नहर में पानी अधिक गहरा होने के कारण राजेश की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर बदहवास परिजन पहुंचे और चीत्कार उठें. स्थानीय लोगों ने राजेश के शव को खोजने के लिए नहर में छलांग लगायी. लगभग आधे घंटे बाद नहर से राजेश का शव बाहर निकाला गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गोह थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि तीन वर्ष पहले बीमारी से राजेश के पिता के भी मौत हो चुकी थी. राजेश तीन भाइयों में छोटा था. पूरे परिवार की जिम्मेवारी राजेश की मां के ऊपर थी. गांव में मजदूरी कर राजेश की मां परिवार का भरण-पोषण करती थी. इधर, राजेश की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. राजेश की मां समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि बड़की नहर में डूबकर एक किशोर की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है