गोह के सुजान गांव में तालाब में डूबने से किशोर की मौत

धान की रोपनी करा रहा था परिवार, खेलने जाने के दौरान तालाब में डूबा

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:49 PM

औरंगाबाद/गोह. गोह प्रखंड के फाग पंचायत के सुजान गांव में तालाब में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी चंद्रेश यादव के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है. घटना रविवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि बधार में धान की रोपनी लगी हुई थी. पूरा परिवार खेत पर काम कर रहा था. श्रवण घर पर अकेला था. वह घर से बाहर खेलने के लिए निकला. किसी तरह तालाब के समीप उसका पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में गिर गया. तालाब में पानी अधिक होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के कुछ देर बाद उसी रास्ते गुजर रहे जब कुछ लोगों की नजर श्रवण पर पड़ी तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर घर के परिजन पहुंचे और तालाब में शव देख चीत्कार उठे. गांव के ही कुछ लोगों ने तालाब में छलांग लगाकर श्रवण को बाहर निकाला. हालांकि, परिजन श्रवण को जिंदा समझकर आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लेकर गये, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. अस्पताल के कर्मियों ने घटना की सूचना गोह थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि तालाब में डूबने से किशोर की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाई व दो बहन में बड़ा था. पिता चंद्रेश यादव दूसरे प्रदेश में निजी जॉब करते है. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version