नवीनगर के महुअरी में करेंट से किशोर की मौत

अचानक टूटकर गिरे तार की चपेट में आया किशोर

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 10:28 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में बिजली के करेंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृत किशोर की पहचान उसी गांव के योगेंद्र मेहता के पुत्र निखिल कुमार के रूप में हुई है. घटना सोमवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि निखिल के घर धान की रोपनी हो रही थी. मजदूर धान रोपने के लिए खेत में गये थे. निखिल खेत तैयार कर मोटर चालू करने जा रहा था. बधार में पहले से ही बिजली का तार टूटकर गिरा था, जिसे निखिल देख नहीं सका और अचानक किसी तरह तार की चपेट में आकर अचेत हो गया. घटना के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों की नजर निखिल पर पड़ी तो शोरगुल मचाया. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और निखिल को इलाज के लिए सीरीस के एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी परिजनों को विश्वास नही हुआ, तो निखिल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें. कुछ लोगों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. इधर घटना की खबर सुनकर कंचनपुर पंचायत के मुखिया बसंत मेहता सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मुखिया ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि बधार में तार टूटकर गिरा रहता है, लेकिन एक भी अधिकारी कभी देखने नहीं जाते. कई बार सूचना भी दी गयी. आवेदन देने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ. अगर बधार तरफ कर्मियों द्वारा तार को बरसात के पहले ही ठीक करा दिया जाता तो आज निखिल की मौत नहीं होती. समाजसेवी जवाहिर मेहता, भोला मेहता, कामेश्वर मेहता, रामेश्वर मेहता, अशोक मेहता, अजित कुमार, विनय कुमार, विनोद कुमार, लल्लू कुमार मेहता, अनुग्रह मेहता आदि लोगों ने घटना पर शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version