11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुफेरी बहन के तिलक में जा रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत

बाइक चालक व नाबालिग के साथ दो जख्मी, इलाज जारी

गोह. गोह थाना क्षेत्र के सोसुना मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. इस घटना में 12 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, बाइक चालक सहित दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार की दोपहर की है. मृतक की पहचान मही गांव निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र निर्भय कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के पडरावा गांव निवासी विकास कुमार अपने मामा के घर गोह थाना क्षेत्र के मही गांव गया था. वहां से मामा बैजनाथ यादव के दो बेटों 12 वर्षीय निर्भय कुमार व 10 वर्षीय अंकुश कुमार को अपनी बाइक पर बैठाकर निर्भय के फुफेरी बहन के तिलक में शामिल होने के लिए बंदेया थाना क्षेत्र के साव बिगहा गांव के लिए निकला था. जैसे ही बाइक दरधा व मलहद के बीच व सोसुना मोड़ के समीप पहुंचा कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीनों को रौंद दिया. घटना इतनी भयावह थी कि निर्भय कुमार की मौत उसी जगह पर ही हो गयी. अंकुश कुमार व बाइक चालक विकास कुमार घायल हो गये. इधर, आसपास के लोगों की वहां भीड़ जुट गयी. कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. हालांकि, इस दौरान संबंधित परिजनों को भी घटना से संबंधित जानकारी दी गयी. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक व घायलों के बदहवास परिजन अस्पताल पहुंचे और स्थिति देखते ही चित्कार उठे. गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सूचना मिलते ही घटना स्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बड़ी बात यह है कि इस घटना के पीछे लापरवाही भी कारण बनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें