पेट दर्द से राहत के लिए इंजेक्शन के बाद किशोरी बेहोश, इलाज के दौरान मौत
परिजनों ने झोलाझाप डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण थाना क्षेत्र के सोनाही गांव में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. मृतक किशोरी की पहचान उक्त गांव निवासी सुनील सिंह की पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है. शनिवार की शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह किशोरी सोनी को अचानक पेट में दर्द हुआ. इसके बाद गांव के ही एक डॉक्टर को इलाज के लिए बुलाया गया. डॉक्टर द्वारा उसे दो इंजेक्शन लगाया गया. इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद उसे चक्कर आने लगा और वह अचेत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने किशोरी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचाया, वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजन किशोरी को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया ले जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां नगर थाने की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वैसे घटना की सूचना बारुण थाने की पुलिस को दी गयी है. परिजनों ने ग्रामीण क्षेत्र के झोलाझाप डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है