औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा बिंद पंचायत के रविकर गांव स्थित बटाने नदी में डूब कर 13 वर्षीय किशोर को लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. किशोर की पहचान उक्त गांव निवासी अरुंजय पासवान के पुत्र साहुल कुमार के रूप में हुई है. घटना बुधवार की दोपहर की है. एसडीआरएफ की टीम लापता किशोर को बरामद करने में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार साहुल अपने घर से मवेशी चराने बटाने नदी की ओर गया था. किसी तरह वह नदी में डूब गया, जिससे वह लापता हो गया. वैसे नदी में पानी का वेग काफी अधिक है. संभावना जतायी जा रही है कि उसकी मौत हो गयी होगी. घटना के बाद कुछ लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन बटाने नदी के तट पर पहुंचे और चीत्कार उठें. स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाने की पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीषा बेबी व इंस्पेक्टर अशोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. कुछ देर बाद जब किशोर का शव बरामद नहीं हुआ तो मुफस्सिल थाने की पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और शव की खोजबीन में जुट गयी. इधर, घटना के बाद से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. इधर सूचना पर खैरा बिंद पंचायत के मुखिया सुजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया. मुखिया ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि मवेशी चराने के दौरान बटाने नदी में डूबने के बाद किशोर लापता हुआ है. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है