12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ भीमराव आंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय की टेंडर प्रक्रिया पूरी

46 करोड़ सात लाख 97 हजार रुपये की मिली प्रशासनिक स्वीकृति

अंबा. कुटुंबा प्रखंड में डॉ भीमराव आंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. उक्त विद्यालय का निर्माण कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पहरा गांव में कराया जाना है. इसके लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी करते हुए पंकज कंस्ट्रक्शन नामक एजेंसी को कार्य आवंटित किया गया है. यह कार्य कुटुंबा विधायक राजेश कुमार के प्रयास से हुआ है. विधायक के निजी सहायक रामपति राम ने बताया कि डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए कुटुंब विधायक द्वारा विभाग को पत्र लिखा था. इसके बावजूद जब सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने में विलंब हुई तो पिछले विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा था. विधायक द्वारा विधानसभा में आवाज उठाये जाने के बाद अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग द्वारा कार्य की स्वीकृति प्रदान करते हुए इस वर्ष जनवरी महीने में 46 करोड़ सात लाख 97 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के उपरांत भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी थी, परंतु लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने से टेंडर में विलंब हुआ. हालांकि अब सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए संवेदक को कार्य आवंटित कर दिया गया है. विद्यालय का संचालन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा. डॉ भीमराव आंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय 720 आसन वाला होगा. जहां इंटर तक के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रहने, खाने की व्यवस्था भी होगी. नामांकित बच्चे विद्यालय परिसर में ही रहकर पढ़ाई करेंगे. एक ही कैंपस में बच्चों को हर तरह के गतिविधि करने का मौका मिलेगा. इससे उनके शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा. कुटुंबा प्रखंड में उक्त विद्यालय की स्वीकृति मिलने से लोगों में हर्ष है. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने हर्ष जताते हुए कहा कि विधायक द्वारा निरंतर प्रयास किए जाने से हर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराये जा रहे हैं. इसके पहले कुटुंबा प्रखंड में सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय भी खोला गया है. इस तरह के विद्यालय के निर्माण होने से गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाई में सहूलियत होगी. हर्ष जताने वालों में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, प्रवक्ता रामाकांत पांडेय, पैक्स अध्यक्ष अभिजीत सिंह, एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राम, युवा प्रकोष्ठ के कुटुंबा विधानसभा अध्यक्ष अजय तिवारी, आजम इमाम, महाराज मेहता, राम लखन मेहता, अजय मेहता, सूबेदार यादव, रामदीप यादव, सोनू यादव, महेंद्र चंद्रवंशी, प्रताप चंद्रवंशी, रवि शंकर चंद्रवंशी, धर्मेंद्र पाल, जगदीश पाल, अविनाश राम डॉक्टर उदल मेहता दिलीप यादव, सुरेंद्र राम, मंटू कुशवाहा आदि का शामिल है. कुटुंबा. डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का निर्माण कुटुंबा के साथ-साथ मदनपुर प्रखंड में भी कराया जाना है. इसके लिए भी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इन दोनों प्रखंडों के अलावा जिले के चार प्रखंड में डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. जिन प्रखंडों में छात्रावास का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, उनमें देव, रफीगंज, ओबरा व नवीनगर शामिल है. प्रस्तावित विद्यालय की स्थापना को लेकर भूमि चिह्नित करने व अन्य विभागीय कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार 2011 के जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के 50 हजार से अधिक आबादी वाले सभी प्रखंडों में डॉ भीमराव आंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाना है. विधायक ने बताया कि इस आवासीय विद्यालय के निर्माण कराये जाने से ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बच्चों को पढ़ाई में काफी सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें