Bihar News: औरंगाबाद में बस कंडक्टर की हत्या के बाद तनाव, आक्रोशितों ने NH 19 जाम कर की आगजनी

Bihar News: औरंगाबाद में रविवार को एक बस कंडक्टर की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.

By Anand Shekhar | January 12, 2025 12:43 PM
an image

Bihar News: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा मोड़ के पास रविवार की सुबह दर्जनों लोगों ने 45 वर्षीय बस कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया और नेशनल हाईवे 19 को जाम कर दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सढिल गांव निवासी मंजय कुमार सिंह के रूप में हुई है.

पिटाई की वजह से हुई मौत

मृतक के परिजनों ने बताया कि मंजय औरंगाबाद से धनबाद के लिए चलने वाली बस में कंडक्टर का काम करता था. घटना के वक्त वह ड्यूटी जाने के लिए बस पकड़ने कुशहा मोड़ गया था. वहां मौजूद दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी

इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क पर आगजनी भी की है. आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटे तक नेशनल हाईवे 19 को जाम रखा. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी पुलिस

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से सड़क से जाम हटाने और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखने की अपील की है. वहीं प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं.

Also Read : बिहार में सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, साल भर के मासूम के सिर से छिना पिता का साया

घटना के कारण पर सस्पेंस

कंडक्टर की हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Also Read : भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क का आया बड़ा अपडेट, ढाका मोड़ तक जमीन अधिग्रहण का फंसा था पेच

Exit mobile version