15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने किशोर को रौंदा, मौत

आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए सड़क पर आगजनी कर काटा बवाल

गोह़

उपहरा थाना क्षेत्र के तेयाप बिगहा मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने एक किशोर को रौंद दिया. इससे किशोर की मौत हो गयी. घटना से गुसाएं ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल पर रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. आगजनी के साथ मुआवजे की मांग की. लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. घटना की सूचना पर पहुंचे उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने आक्रोशित को समझाने- बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित मानने को तैयार नहीं थे. कुछ ही क्षण में सूचना मिलते ही गोह विधायक भीम कुमार सिंह व सीओ सोनम राज वहां पहुंचे. काफी देर तक आक्रोशितों से वार्ता की. अंतत: आश्वासन के बाद आक्रोशित शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. मृत किशोर की पहचान उपहारा थाना क्षेत्र के तेयाप बिगहा मोड़ निवासी सुरेंद यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अमन घर से खाना खाकर अपना खेत देखने बधार में गया था. लौटने के क्रम में जैसे ही वह तेयाप बिगहा मोड़ के समीप पहुंचा, वैसे ही गोह की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियो उसे रौंदते हुए निकल गयी. मौके पर ही अमन की मौत हो गयी.

माता -पिता का एकलौता पुत्र था अमन:

अमन अपने पिता सुरेंद्र यादव व मां रंजू देवी के चार संतानों में एकलौता पुत्र था. उसकी तीन बहनें हैं. अमन के पिता सुरेंद्र यादव दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्य करते हैं. फिलहाल सुरेंद्र दिल्ली में ही हैं. मां रंजू देवी बेटा अमन के सहयोग से बटाई पर लेकर खेती करती है. जैसे ही मां रंजू को अपने पुत्र अमन की मौत की खबर मिली, अचेत होकर गिर गयी.

कहा गेले बेटा अमन…..मां रंजू देवी बस एक ही आवाज लगा रही थी, कहा गेले हो बेटवा..अब हमरा साथे के खेतवा ने कमवा करतव हो बेटवा..रंजू की रोने की आवाज से सुनने वाला का कलेजा फट रहा था. रोते -रोते रंजू बेहोश हो जा रही थी. पड़ोसी महिलाएं पानी का छीटा मारकर रंजू को होश में ला रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें