ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, छह लोग घायल
औरंगाबाद न्यूज : चीख-पुकार के बीच घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
औरंगाबाद न्यूज : चीख-पुकार के बीच घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
औरंगाबाद ग्रामीण़
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शहर के कामा बिगहा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरगइया करमा गांव निवासी योगेंद्र सिंह, शिवदास प्रसाद, इमरान आलम आदि शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि सभी लोग गुरगइया करमा गांव से ऑटो पर सवार होकर औरंगाबाद बाजार करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही ऑटो कामा बिगहा मोड़ पर पहुंचा, वैसे ही अनियंत्रित होकर पलट गया. घायलों ने ऑटो चालक पर लापरवाही से ऑटो चलाने का आरोप लगाया है. इधर, जानकारी मिली कि रफ्तार में होने की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. आसपास के लोग दौड़ते पहुंचे और सड़क पर गिरे एवं ऑटो में फंसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जानकारी मिली कि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. डॉक्टरों की मानें, तो जो रेफर हुए हैं, उन्हें अधिक जख्म लगी है. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले में सड़क दुर्घटना की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. पिछले तीन दिनों के भीतर दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई है. अगर, दो माह की बात की जाये, तो दो दर्जन से अधिक लोगों की जान गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है