देशभक्ति के रंग में डूबेगा शहर, हर घर लहरायेगा तिरंगा

नगर पर्षद व जनप्रतिनिधि घरों में उपलब्ध करायेंगे तिरंगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:31 PM

औरंगाबाद शहर. शहर में देशभक्ति की झलक कुछ अलग ही दिखेगी. हर घरों में तिरंगा लहरायेगा. लोग झंडा फहरायेंगे और फिर सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. नगर पर्षद और जनप्रतिनिधि घरों में तिरंगा उपलब्ध करायेंगे. शनिवार को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा निर्देशित हर घर तिरंगा 2024 कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बैठक की और तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय के निर्देश के आलोक में मुख्यतः चार गतिविधियां आयोजित करायी जायेगी. सबसे पहले जिला मुख्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. तिरंगा यात्रा 14 अगस्त को सुबह आठ बजे गेट स्कूल से गांधी मैदान तक निकाली जायेगी, जिसमें बृहद रूप से सभी जनप्रतिनिधि, छात्र व छात्राएं, आशा, सेविका, जीविका, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के बच्चे व पदाधिकारी हाथ में तिरंगा लेकर शामिल होंगे. फिर तिरंगा यात्रा के गांधी मैदान पहुंचने के बाद तिरंगा कैनवास स्थापित किये जायेगे. जहां लोग किसी भी भारतीय भाषा में हर घर तिरंगा और जय हिंद लिखेंगे. कैनवास का डिजाइन राष्ट्रीय ध्वज के समान 3:2 में होगा. इसके अलावा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी घरों में तिरंगा झंडा फहराया जायेगा. इसके लिए नगर पर्षद व जनप्रतिनिधि द्वारा सभी घरों में तिरंगा उपलब्ध कराया जायेगा. तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों को ध्वज फहराने और तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर संबंधित वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. साथ में सोशल मीडिया के निर्धारित प्लेटफॉर्म के साथ साझा करेंगे. डीएम ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारी करने का दिशा-निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता ललित रंजन भूषण, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर एसडीपीओ, वरीय उपसमाहर्ता रत्ना प्रियदर्शनी एवं श्वेता प्रियदर्शी, डीपीएम स्वास्थ्य अनवर आलम, डीपीएम जीविका, सभी बीडीओ, सीओ मौजूद थे. पूर्व सांसद सह भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह ने सभी लोगों से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराकर हर घर तिरंगा मुहिम को मजबूत करने की अपील की है. पूर्व सांसद ने कहा कि इस अभियान का मकसद हर भारतीय को तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करके सभी लोगों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को पैदा करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा मुहिम अभियान की शुरूआत की गयी है. 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगे का इस्तेमाल प्रोफाइल तस्वीर के तौर पर करने के लिए हर किसी को प्रेरित किया. देश के गौरव और सम्मान का प्रतीक तिरंगा फहराएं और हर घर तिरंगा अभियान में भाग लें. 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा आंदोलन में शामिल होने और तिरंगा फहराने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version