बारुण. थाना क्षेत्र के सनथुआ मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की शाम तीन आपराधियों ने हथियार के बल पर सोलर प्लेट, इनवर्टर और बैटरी लदे टेंपो लूट लिया. टेंपो चालक को रास्ते में ही अपराधियों ने उतार दिया. टेंपो चालक कुटुंबा थाना क्षेत्र के लखना गांव निवासी रामाशीष यादव ने बारुण थाने में आवेदन दिया है. उसने बताया है कि वह टेंपो से मां शारदे बैटरी औरंगाबाद के गोदाम से बैटरी, इनवर्टर व सोलर प्लेट जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये है, को लेकर रोहतास जिला के तिलौथू जा रहा था. इसी दौरान नेशनल हाईवे सनथुआ मोड के फ्लाई ओवर के पास तीन अपराधियों ने टेंपो को रुकवाया. फिर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और पिस्टल के बल पर मोबाइल छिन लिया. फिर एक अपराधी टेंपो लेकर भाग निकला. दो अपराधियों ने बाइक पर पिस्टल का भय दिखा कर बैठा लिया. बताया कि सनथुआ मोड़ के समीप से कुछ दूर करीब एक किलोमीटर पर बाइक से उतार कर भाग निकले. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है