जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री का किया वितरण
गोह : लॉकडाउन के बीच मजदूर और गरीब लोगों के बीच खाना और राशन का संकट जारी है. शनिवार को गोह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने प्रखंड क्षेत्र के पिपराही गांव में 34, पिपरा गांव में 14 व लोदीपुर गांव में 10 जरूरतमंद परिवारों के बीचचावल,दाल,आलू,साबुन आदि […]
गोह : लॉकडाउन के बीच मजदूर और गरीब लोगों के बीच खाना और राशन का संकट जारी है. शनिवार को गोह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने प्रखंड क्षेत्र के पिपराही गांव में 34, पिपरा गांव में 14 व लोदीपुर गांव में 10 जरूरतमंद परिवारों के बीचचावल,दाल,आलू,साबुन आदि का वितरण किया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि मजदूर और गरीब, वृद्ध असहाय के बीच भी राशन सामग्री का वितरण किया गया है. लॉकडाउन में फंसने की वजह से प्रत्येक दिन मजदूरी कर परिवार को जिविको पार्जन करने वाले लोगों के पास न तो खाना है और न पैसे. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से लड़ाई में लॉकडाउन जरूरी था.