21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन व खेसारीलाल की एक झलक पाने को बेकाबू हुई भीड़

पवन भईया से हमने भी सीखा है कि संघर्ष कैसे किया जाता है.

गोह. गोह के गांधी मैदान में मंगलवार की दोपहर काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे पावर स्टार पवन सिंह का चुनाव प्रचार करने पहुंचे खेसारी लाल यादव ने वहां की जनता से अपने बड़े भाई के लिए वोट मांगा. मंच पर एक साथ दो-दो भोजपुरी फिल्मों के स्टार को देखकर फैंस काफी खुश हुए. खेसारी लाल यादव ने मंच से कहा कि अगर हमनी के नेता यदि काम करी तो हमनी के आवे के जरूरत परी का. पवन सिंह गरीबों की आवाज हैं आप सबका राजा हैं. पवन भईया से हमने भी सीखा है कि संघर्ष कैसे किया जाता है. खेसारी लाल यादव ने काराकाट की जनता से पवन सिंह के लिए वोट मांगा. इस दौरान भोजपुरी सिनेमा के एक नहीं दो-दो सुपर स्टार को देखने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गयी. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. हेलीकॉप्टर से पहुंचे प्रत्याशी व अभिनेता जैसे ही गोह में इंतजार कर रहे लोगों के कानों तक हेलीकॉप्टर की आवाज गयी, भीड़ अचानक बेकाबू हो गयी. सभी उनकी एक झलक पाने को लेकर व्याकुल दिखे. गांधी मैदान में पहले जाने के लिए आपाधापी मच गयी. हेलीकॉप्टर से उतरते ही दोनों ने जनता का सर झुकाकर अभिवादन किया. खेसारी ने बड़े भाई पवन सिंह के लिए लोगों से वोट मांगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें