ओबरा में तेज रफ्तार वाहन ने बालिका को रौंदा, मौत
घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क
ओबरा. औरंगाबाद- पटना मुख्य पथ में ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक चार वर्षीय बालिका को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना मंगलवार की शाम की है. मृतका की पहचान गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी घनश्याम शर्मा की पुत्री के रुप में हुई है. मृतका अपने नाना के घर रहती थी. मिली जानकारी के अनुसार, वह घर से निकलकर सड़क के बगल मे खेल रही थी. ठीक उसी वक्त एक अज्ञात वाहन किसी वाहन के ओवरटेक के क्रम में बालिका को रौंदती हुई निकल गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों की माने तो मृतका अपने नाना स्व रामप्रवेश शर्मा के घर अपनी मां सोना देवी के साथ देवकली में ही रह रही थी और वह एकलौती पुत्री थी. मामा के घर काफी दुलार मिल रहा था. हालांकि, उसे जिंदा समझ कर परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ड्यूटी पर रहे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुन परिजनों मे कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. इधर, घटना के बाद परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर अगजनी करते हुए जाम कर दिया. मुआवजा की मांग करने लगे. ग्रामीणों व परिजनों का कहना था कि पदाधिकारी जबतक स्थल पर नहीं पहुंचेंगे, तब कोई आगे की प्रक्रिया नहीं की जायेगी. सड़क पर शव को रखकर परिजन पदाधिकारियों की आने की बाट जोहने लगे. इधर, पैक्स चुनाव के कारण पदाधिकारी भी व्यस्त थे. ओबरा पुलिस के साथ राजस्व कर्मचारी राजू कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और काफी समझाने – बुझाने का प्रयास किया लेकीन आक्रोशित नहीं माने. अंततः कुछ लोगों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. जल्द मुआवज दिलाने की बात कही गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया .बड़ी बात यह है कि आक्रोशितों के विरोध के बाद सड़क पर कई किलोमीटर तक जाम उत्पन्न हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है