श्राद्धकर्म में छुट्टी लेकर घर आये दारोगा की जमीन विवाद में पिटाई

दूसरे पक्ष से 15 की संख्या में रहे लोगों ने हमला बोल दिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 10:09 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. फेसर थाना क्षेत्र के सोहरइया गांव में बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान करीब 10-15 लोगों ने छुट्टी लेकर घर आये दारोगा की जमकर पिटाई कर दी. दारोगा की पहचान गांव के ही शक्ति सिंह के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शक्ति सिंह ने बताया कि वह दरभंगा जिले के बरौली थाना में पदस्थापित है और एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने बुधवार को गांव पहुंचा था. गांव पहुंचकर घर के दरवाजे पर गाड़ी लगाया. इसी दौरान एक जमीन पर चली आ रही विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से बहसबाजी शुरू हो गई और पूर्व प्लानिंग के तहत दूसरे पक्ष से 15 की संख्या में रहे लोगों ने हमला बोल दिया, जिससे वे जख्मी हो गये. वैसे घटना की सूचना फेसर थाने की पुलिस को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version