10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम की बैठक में छाया रहा पेयजल संकट का मुद्दा

अनुपस्थित पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई

रफीगंज. रफीगंज के ब्लॉक परिसर स्थित बहुद्देश्यीय भवन में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने जनप्रतिनिधियों व सरकारी कर्मियों के साथ बैठक की. अध्यक्षता प्रमुख स्नेहा सिंह ने की. डीएम को नगर पार्षद नुरुल होदा खान, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वर यादव, सिहुली पंचायत मुखिया युसुफ अली सहित जनप्रतिनिधियों में बुके देकर सम्मानित किया. बैठक में पेयजल संकट छाया रहा. मुखिया संघ के अध्यक्ष बिंदेश्वर यादव सहित अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है. लेकिन, इसका निदान नहीं हो पा रहा है. पीएचइडी के कार्यालय में लोग जाते हैं तो वहां कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहता है. यहां तक कि आज की बैठक में भी पीएचइडी के सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित नहीं है. डीएम ने कहा कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जायेगी. मुखिया संघ ने मौखिक एवं लिखित में कहा कि बिहार राज्य के सभी जिलों में पीसीसी कार्य किया जा रहा है. ग्राम पंचायत के अंतर्गत गलियों के सड़कों की जो स्थिति है व बहुत जर्जर है. गांव की गलियों में गाड़ियों का परिचालन खासकर कैजुअल लगा ट्रैक्टर से फेवर ब्लॉक की सड़क बहुत ही कम समय में खराब हो जाती है. गलियों में पीसीसी कार्य किया जाना अति आवश्यक है. टायडा एवं अनटायड के कारण राशि विभिन्न योजनाओं में विभक्त हो जाता है और गांव की सड़क जितना बनना चाहिए नहीं बन पाता है. अरथुआ पंचायत के मुखिया विदाई देवी ने राशन कार्ड का मुद्दा उठाया. कहा कि जिनका राशन कार्ड बनाना है उन महिला को जातीय प्रमाण पत्र अपने मायके से बनवाने में काफी परेशानी हो रही है. इस नियमावली पर विचार किया जाये, ताकि सही लाभुकों को राशन कार्ड बनाया जा सके. डीएम ने कहा कि आपके द्वारा उठाई गई समस्याओं पर जल्द ठोस कदम उठाया जायेगा. मौके पर बीडीओ उपेंद्र दास, सीओ भारतेंदु कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मिलन, मुख्य पार्षद मिरिख दरखशां, मुखिया सेराज अंसारी, पंचायत समिति कार्तिक शर्मा, मुखिया गुड़िया देवी, अरुण पासवान, मुखिया विजय सिन्हा, धर्मशीला देवी, समिति एहसान, नगर पार्षद रवींद्र प्रसाद, राजेश गुप्ता आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें