नवीनगर. नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड 12 भवानोखाप मौजे में आम गैरमजरूआ भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने जेसीबी चलाया और कई लोगों के मकान तोड़े. गौरतलब है कि इसी मौजे के गणेश यादव, अजय यादव, विश्वनाथ यादव, मुन्नी यादव, गोपाल यादव, पुकार सिंह, परिखा यादव, रामजी यादव, नान्हु यादव, कारू यादव, घिस सिंह ने खाता संख्या 23 प्लॉट नंबर 51 में अतिक्रमण कर रखा था. इस मामले में चंद्रशेखर गर्ग ने उच्च न्यायालय में अतिक्रमण वाद दायर किया था. सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उक्त व्यक्तियों को चिह्नित भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. इस आलोक में अंचल कार्यालय के द्वारा कार्रवाई करते हुए 13 जून तक स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने को नोटिस किया गया. ऐसा नहीं करने पर शनिवार को प्रशासन ने कार्रवाई की. गणेश यादव के 10 फुट में बना पक्का के मकान और अन्य सभी लोगों को कच्चा के मकान को तोड़ दिया गया. विवाद से जुड़े लोगों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के लिए समय देने का आग्रह किया. ऐसी स्थिति में उक्त विवादित भूमि से उक्त लोगों को संपूर्ण अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया था. सीओ निकहत परवीण ने बताया कि अतिक्रमण में हटाये गये ग्रामीणों के लिए प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के ग्राम रामपुर भूमि कि व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर नगर पंचायत राजस्व कर्मचारी तौकिर अहमद श्रम परिवर्तन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर विमल कुमार, पीएसआइ राजीव कुमार आदि पुलिस बल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है