Loading election data...

एसिड या धारदार हथियार से नहीं हुई श्रेया की हत्या, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा : एसडीपीओ

सोशल मीडिया पर नहीं फैलाएं अफवाह

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:32 PM

औरंगाबाद. नवीनगर की छात्रा श्रेया की मौत न तो एसिड अटैक में हुई है और न उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. सोशल मीडिया पर लोग जिस तरह से अफवाह उड़ा रहे है वह निंदनीय है. पुलिस मामले के तह तक लगभग पहुंच चुकी है. हत्या और आत्महत्या यानी दोनों बिंदुओं पर पुलिस की पड़ताल चल रही है. परिजनों के साथ-साथ आम लोगों को पुलिसिया अनुसंधान व कार्रवाई पर भरोसा करना चाहिए. बहुत जल्द स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जायेगी. ये बातें शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि छात्रा का शव शुक्रवार को इंद्रपुरी बराज से बरामद किया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार किसी एसिड या धारदार हथियार से छात्रा की मौत नहीं हुई, बल्कि पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है, जिसमें नामजद संदिग्धों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ ने आम लोगों से सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह न फैलाने की अपील की है. कहा कि बिना कोई वास्तविक जानकारी के सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह ना फैलाएं. पुलिस को सहयोग करें. पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया है जिसमें पुलिस अपना कार्य कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शव की अंत:परिक्षण के दौरान पेट से पानी निकला है. इससे ऐसा माना जा रहा है कि कोई जीवित व्यक्ति पानी में डूबता है तो उसके शरीर में पानी जाता है, लेकिन किसी मृत व्यक्ति को पानी में फेंका जाये, तो शरीर में पानी नहीं मिलता है. काफी समय बीतने के कारण शव का चमड़ी पूरी तरह से सड़-गल गया था. पानी से निकालने के दौरान शव से चमड़ी हटा. इस दौरान ऐसा भी हो सकता हैं कि छात्रा को किसी ने उठा कर पानी में फेंक दिया गया हो या फिर वह प्रताड़ित की गयी हो जिसमें उसने आत्म हत्या कर ली. मामला जो भी हो, पुलिस घटना के हर बिंदु पर जांच-पड़ताल कर रही हैं. मामले में संदिग्ध तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही हैं. एसडीपीओ ने बताया कि मोबइल जांच-पड़ताल से पता चला कि श्रेया की एक नाबालिग से बातचीत होती थी. बीते सोमवार की देर रात भी मोबाइल से चैट और बातचीत हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version