ओबरा में दूल्हा-दुल्हन की कार पुल से नदी में गिरी, तीन लोग घायल

चपरी गांव के समीप अदरी नदी पुल पर हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 8:21 PM

फोटो नंबर-3-इलाजरत दूल्हा- दुल्हन.

3ए-पुल के नीचे गिरी कार.

प्रतिनिधि, ओबरा

थाना क्षेत्र के चपरी गांव के समीप अदरी नदी पुल पर एक बड़ी घटना होते-होते बची. शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन को लेकर लौट रहे दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिर. गनीमत रही कि नदी में पानी नहीं थी. हालांकि, दूल्हा-दुल्हन सहित तीन लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायलों में जम्होर थाना क्षेत्र के शांतिपुर निवासी दूल्हा पिंटू कुमार, रफीगंज थाना क्षेत्र के अदलपुर निवासी दूल्हन कंचन कुमारी व दुल्हा का बहनोई नवीनगर निवासी गोपाल राम शामिल है.

जानकारी मिली कि प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि दूल्हे के पैर में और दुल्हन के सिर में चोट आयी है. दुल्हे के बहनोई का बाया पैर टूट गया .इस स्थिति में तीनों को रेफर किया गया है. इधर, घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को शांतिपुर गांव से पिंटू कुमार की बरात अदलपुर गयी थी. शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन को विदाई साथ कार से रवाना किया गया. इसके बाद बराती भी रवाना हो गयी. जैसे ही चपरी गांव के समीप दूल्हे की कार अदरी नदी पुल को पार करने लगी, वैसे ही अनियंत्रित होकर नीचे गिर गयी. कुछ देर के लिए तो चालक सहित चार लोगों की जान हलक में फंस गयी. नदी सूखी हुई थी. इस वजह से कार क्षतिग्रस्त हुई और उसमें बैठे लोग घायल हो गये. पानी होता, तो बचना मुश्किल हो जाता. ज्ञात हो कि उक्त पुल बेहद खतरनाक माना जाता है. रेलिंग नहीं होने की वजह से अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पूर्व में भी बाइक सवार कई लोग पुल पर दुर्घटना का शिकार हुए है. बड़े वाहन भी पुल के नीचे गिरे है, जिसमें कई घायल हुए थे. आश्चर्य की बात तो यह है कि इस पुल पर न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न प्रशासन का. ऊपर से लापरवाही जारी है.

Next Article

Exit mobile version