Loading election data...

कट्टे व कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट, रंगदारी सहित दस मामलों में पुलिस कर रही थी तलाश

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:24 PM

पुलिस को लगातार दे रहा था चकमा

फोटो -50- प्रेसवार्ता करते एडीपीओ कुमार ऋषिराज.

ओबरा/दाउदनगर खुदवां थाना की पुलिस ने चंदा गांव से एक कट्टा, पांच कारतूस व एक चाकू के साथ आर्म्स एक्ट के एक आरोपित बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित अनंतु पांडेय उर्फ बॉस पांडेय खुदवां थाना क्षेत्र के पिसाय गांव का रहने वाला है. यह कार्रवाई खुदवा थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बॉस पांडेय चंदा में एक शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ है. जब पुलिस पहुंची, तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस बल ने चंदा स्थित शिव मंदिर के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. एसडीपीओ ने बताया कि पिसाय गांव निवासी विकास पांडेय के आवेदन के आधार पर अनंतु पांडेय के खिलाफ गाली- गलौज करने, जान मारने की धमकी देने व जान मारने की नीयत से गोली चलाने के आरोप में 23 जनवरी को खुदवां थाना में कांड संख्या 7/24 दर्ज किया गया था. इस मामले में एक बुलेट भी बरामद किया गया था. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने गयी, तो उसके घर से 12 बोर का देसी एकनाली बंदूक, दो कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया गया था.

इस संबंध में भी खुदवां थाना में कांड संख्या 8 /24 दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार करने के बाद बरामद हथियार के मामले में कांड संख्या 33/24 दर्ज किया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि पूर्व से उस पर सिर्फ खुदवां थाने में ही 10 मामले दर्ज हैं. अधिकांश मामले आर्म्स एक्ट के हैं. आठ मामलों में वह आरोप पत्रित है. खुदवां थाना कांड संख्या 58/13, 54/17, 02/16,01/16, 38/06,25/2008, 15/ 2000,08/2000 में आरोपपत्रित है. खुदवां थाना कांड संख्या 07/24 और 8/24 अनुसंधान अंतर्गत है और अब एक नयी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अन्य थानों से भी उसके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. उसके खिलाफ सभी मामले रंगदारी और आर्म्स एक्ट से संबंधित हैं. प्रेसवार्ता में खुदवां थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version