गरीब का बेटा आया है आशीर्वाद लेने, बिहार के विकास की है लड़ाई : खेसारी

पवन सिंह जीतेंगे तो पूरा भोजपुरी समाज जीतेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 10:26 PM

दाउदनगर. काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के समर्थन में भोजपुरी गायक एवं फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव ने चुनाव प्रचार किया. प्रखंड के चौरम खेल मैदान में उन्होंने पवन सिंह के साथ चुनावी सभा की और आम जनता से पवन सिंह को आशीर्वाद देने की अपील की. उन्होंने अपने अंदाज में आम जनता से पवन सिंह को जिताने की अपील करते हुए कहा कि एक गरीब का बेटा आपसे आशीर्वाद लेने आया है. नेता तो बहुत मिलते हैं, लेकिन पवन सिंह जैसे बेटा बहुत कम मिलते हैं. पवन सिंह जीतेंगे तो पूरा भोजपुरी समाज जीतेगा. कुछ लोग कहते हैं कि जीतने के लिए पार्टी की जरूरत है, मैं कहता हूं कि जिसके पास आप जैसे नौजवान हो, उसे क्या किसी पार्टी की जरूरत है. जिनका गाना देश ही नहीं विदेश में भी बजता हो, यदि वह काराकाट के सांसद बने तो सोचिए कि काराकाट को कितनी ऊंचाई तक पहुंचा देंगे. पवन सिंह को बड़ा भाई बताते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि वह और उनके पिता चाहते हैं कि पवन सिंह जीते. पवन जीते तो समझियेगा कि खेसारी जीता है. उन्होंने कहा कि हमारा भाई पवन सिंह बिहार के विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं. जहां विकास की बात हो, वहां पवन सिंह अकेला नहीं हो सकते. मुझे भी पता नहीं था कि काराकट कहां है. आज देश-विदेश में लोग काराकाट के बारे में जान रहे हैं. आम जनता हमारी ताकत है. आपने ही पवन सिंह को पावर स्टार बना दिया. हम बिहार आते हैं तो लगता है कि बिहार के लोग रोजी-रोजगार के लिए पलायन करते हैं. यह देख कर बहुत दुख होता है. आज पवन सिंह के कारण देश के बड़े-बड़े नेता काराकाट आ रहे हैं. फिल्म अभिनेता पवन सिंह ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि पवन-खेसारी के पीछे सेल्फी लेने के लिए लोग दौड़ रहे हैं. ऐसा नहीं है, बल्कि नौजवान पवन-खेसारी की जान हैं. हमार माई अपन बेटा के आशीर्वाद देकर काराकाट भेजले हईं. उन्होंने कहा कि नेता नहीं बेटा बनकर सेवा करेंगे. उन्होंने आम जनता से आशीर्वाद देने की अपील की. सभा की अध्यक्षता महेंद्र शर्मा एवं संचालन कमलेश कुमार विकल ने किया. पूर्व मुखिया कुणाल प्रताप ने सभी का स्वागत किया. मौके पर पूर्व मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा, रामजीवन पासवान, जयकेश पासवान, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राकेश ठाकुर, राजू कुमार, मुखिया दिलीप पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामबचन सिंह, पूर्व सरपंच संजय पासवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version