22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आज शाम से आसमान में छाये रहेंगे बादल

40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार में चलेगी हवा

Audio Book

ऑडियो सुनें

औरंगाबाद. भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप व लू के तेज थपेड़ो के साथ वातावरण में उतार-चढ़ाव होने वाला है. कभी भी मौसम करवट बदल सकता है. हालांकि, कुछ स्पष्ट कहा नहीं जा सकता है. परन्तु रविवार की शाम से मौसम खराब होने की आशंका है. अचानक मौसम खराब होने से खेतिहरों को काफी परेशानी होगी. अब तक किसी कारण से जिन किसानों के खेतों में लगे गेहूं फसल की हार्वेस्टिंग व खलिहान में रखे बोझे की थ्रेसिंग नहीं हुई है, खासकर उन्हें दिक्कत होगी. वहीं, दूसरे तरफ तेज आंधी से बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और उससे सटे पश्चिम असम पर चक्रवाती परिसंचरण बन रह है. ऐसे में रविवार को पूर्वी बिहार में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है. कल सोमवार यानी छह मई की सुबह से औरंगाबाद में भी मौसम खराब रहेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेगें. मेघ गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है. बताया कि 40 से 50 किलो मीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. इस बीच वज्रपात होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे मौसम में आम नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि रविवार से गुरुवार तक मौसम का अधिकतम तापमान 36 डिग्री से 41 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी. आम नागरिको व जीव जंतुओं को चार से पांच दिनों तक भीषण गर्मी से कुछ हद तक निजात मिलेगा. इसके बाद उसके अगले सप्ताह से फिर हीटवेव का असर दिखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels