उचक्कों ने झोले में ब्लेड मारकर उड़ाया पर्स
महिला के पर्स में 10 हजार रुपये व अन्य सामान थे.
औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के नावाडीह मोड़ के समीप उचक्कों ने एक महिला के झोले में ब्लेड मारकर पर्स उड़ा लिये. महिला के पर्स में 10 हजार रुपये व अन्य सामान थे. महिला की पहचान गांधी नगर मुहल्ला निवासी मुन्ना यादव की पत्नी संगीता कुमारी के रूप में हुई है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह गांधी नगर से ऑटो पकड़कर जामा मस्जिद उतरी. इसके बाद नावाडीह मोड़ तरफ पैदल दवा की खरीदारी करने जाने लगी. इसी दौरान उचक्कों ने महिला के झोले में ब्लेड मारकर पर्स उड़ा लिये. महिला के पर्स में 10 हजार रुपये व घर की चाबी थी. घटना के बाद से महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. फिलहाल इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी है.