देर शाम शौच करने निकला युवक नहीं लौटा घर
पूरी रात खोजते रहे परिजन, सुबह में बह में मिली लाश
औरंगाबाद/हसपुरा. हसपुरा थाना क्षेत्र के चांदी गांव स्थित बह में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी राजेंद्र पासवान के पुत्र सजीवन पासवान के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सजीवन शुक्रवार की देर शाम घर से आधे किलोमीटर दूर श्मशान घाट स्थित बह के तरफ शौच करने गया था. किसी तरह उसका पैर फिसल गया, जिससे वह बह में डूब गया. बह में पानी अधिक होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. देर रात जब सजीवन घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की जाने लगी. इधर, जानकारी मिली कि पूरी रात खोजबीन के बाद भी सजीवन नहीं मिला. शनिवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण बह तरफ शौच करने गये, तो देखा कि किनारे पर सजीवन का शव पड़ा है. शव देखते ही ग्रामीणों ने शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग पहुंच गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने घटना की सूचना हसपुरा थाने को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. अंतत: शव परिजनों को सौंप दिया गया. हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि बह में डूबने से युवक की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों बताया कि मृतक पांच भाइयों में संझला था. उसकी तीन बहने हैं. पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है. घटना के बाद से मां चिंता देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वही गांव में मातम पसरा है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. हसपुरा थाना क्षेत्र के चांदी गांव स्थित बह में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी राजेंद्र पासवान के पुत्र सजीवन पासवान के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सजीवन शुक्रवार की देर शाम घर से आधे किलोमीटर दूर श्मशान घाट स्थित बह के तरफ शौच करने गया था. किसी तरह उसका पैर फिसल गया, जिससे वह बह में डूब गया. बह में पानी अधिक होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. देर रात जब सजीवन घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की जाने लगी. इधर, जानकारी मिली कि पूरी रात खोजबीन के बाद भी सजीवन नहीं मिला. शनिवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण बह तरफ शौच करने गये, तो देखा कि किनारे पर सजीवन का शव पड़ा है. शव देखते ही ग्रामीणों ने शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग पहुंच गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने घटना की सूचना हसपुरा थाने को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. अंतत: शव परिजनों को सौंप दिया गया. हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि बह में डूबने से युवक की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों बताया कि मृतक पांच भाइयों में संझला था. उसकी तीन बहने हैं. पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है. घटना के बाद से मां चिंता देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वही गांव में मातम पसरा है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है