हसपुरा थाना से सटे आधार सेंटर में चोरी

पुलिस कर रही जांच

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:09 PM

हसपुरा. हसपुरा थाना परिसर से चंद कदम की दूरी पर बेखौफ चोरों ने आधार सेंटर का दरवाजा तोड़कर हजारों के समान चुरा लिये. थाने के समीप हुई चोरी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि जब थाना परिसर के पास का इलाका ही सुरक्षित नहीं है, तो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात आधार कार्यालय से चोरों ने खिड़की का दरवाजा तोड़कर प्रिंटर, माउस, केबल, टेबल फैन, दो की बोर्ड समेत अन्य सामान चुरा लिये. आधार सेंटर में चोरी का पता तब चला, जब आधार सुपरवाइजर सुरेंद्र प्रसाद मंगलवार की सुबह 10 बजे जब आधार सेंटर का ताला खोलकर कमरे में गया. देखा कि पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है और सारे समान गायब हैं. आधार सुपरवाइजर ने इसकी लिखित शिकायत हसपुरा थाने में की है. वैसे थाना के पास यह चोरी की पहली घटना नहीं है. इससे पहले थाना की बाउंड्री से सटे सीडीपीओ कार्यालय से लाखों रुपये के मोबाइल पावर बैंक, मनरेगा कार्यालय, आपूर्ति कार्यालय, मीडिया कक्ष से लाखों रुपये के समान चोरी हुई थी. उस वक्त हसपुरा पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. तत्कालीन डीएसपी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसे पुलिस का प्रतिष्ठा हनन बताया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version