दाउदनगर. थाना क्षेत्र के हिच्छन बिगहा के समीप सोन नदी क्षेत्र से ट्रैक्टर से लगभग 20460 घन फुट बालू की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में औरंगाबाद के खान निरीक्षक मोहम्मद दानिश आलम ने सात लोगों के खिलाफ दाउदनगर थाने में केस दर्ज कराते हुए लगभग 20460 फुट बालू की चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे सरकारी राजस्व की क्षति हुई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग हिच्छन बिगहा के समीप सोन नदी क्षेत्र से ट्रैक्टर से लघु खनिज बालू की चोरी कर रहे हैं, जिसके आलोक में नौ मई, 16 मई व 23 मई को छापेमारी की गयी. लेकिन कोई वाहन उपरोक्त स्थल पर नहीं पाया गया. परंतु उत्खनन के ताजा साक्ष्य पाये गये. उत्खनित स्थल के आसपास भ्रमण किया गया. अवैध वाहन व अवैधकर्ता स्थल पर मौजूद नहीं पाये गये. इसी क्रम में उत्खनित गड्ढे की मापी की गयी तो लगभग 20460 घन फुट बालू उत्खनन किया हुआ पाया गया, जिसमें दंड की राशि 223990 रुपये अवैधकर्ताओं से वसूलनीय है. प्राथमिकी में सात लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए कहा गया है कि अवैधकर्ताओं की पहचान के लिए स्थानीय थाने की मदद ली गयी. अवैधकर्ताओं द्वारा बालू की चोरी की गयी है, जिससे सरकारी राजस्व की क्षति हुई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है