अंछा गांव में एक ही रात में दो घरों में लाखों की संपत्ति चोरी
चोरी के दोनों मामलों में पुलिस कर रही जांच
दाउदनगर. दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव में एक ही रात में चोरों ने दो अलग-अलग घरों से नकदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरी की यह घटना अंछा निवासी अमरेंद्र कुमार और महिमा देवी के घर में हुई है. अमरेंद्र कुमार ने दर्ज करायी प्राथमिकी में कहा है कि रात में करीब दो बजे चोर द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर व बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखा सारा सामान चुरा ले गये. सोने का चेन, अंगुठी, झुमका, मंगल सूत्र, चांदी का हाथ का पंजा, पायल व 75 हजार रुपया नकद चुरा लिया गया. लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी गयी है. उस समय बिजली भी गुल थी. करीब साढ़े तीन बजे सुबह जब उसकी नींद टूटी तो देखा कि घर और बक्सा का ताला टूटा है और सारे सामान की चोरी हो गये है. दूसरी ओर महिमा देवी ने प्राथमिकी में बताया है कि शनिवार की सुबह जब नींद टूटी तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. सोने का चेन, अंगुठी, मंगल सूत्र समेत लगभग तीन लाख 80 हजार का जेवरात और चांदी का 15 हजार रुपये का जेवरात यानी लगभग तीन लाख 95 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. पुलिस दोनों गृहस्वामियों की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, दूसरी ओर अंछा जैसे गांव में एक ही रात में दो घरों में हुई चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने जल्द इसका उद्भेदन करने की मांग पुलिस से की है. पुलिस गश्ती तेज करने की मांग भी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है