सड़क दुर्घटना में मृत युवक की हुई पहचान, बक्सर का था रहनेवाला
ट्रक पर समान लेकर बक्सर से जा रहा था कोलकाता, बारुण के इलाकें में हुई मौत
बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सिरौंधा गांव का रहनेवाला था मृत युवक फोटो नंबर-6-पोस्टमार्टम के इंतजार में परिजन प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सदर अस्पताल में लावारिस हालात में पड़े 37 वर्षीय अज्ञात युवक की पहचान परिजनों ने कर ली है. मृत युवक की पहचान बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सिरौंधा गांव निवासी रामाशंकर सिंह के पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसा, बारुण थाना क्षेत्र के किसी इलाके में बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया था. कुछ लोगों द्वारा उसे सीएचसी बारुण में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. हालांकि, काफी देर तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. सदर अस्पताल में शव लावारिस हालत में पड़ा था. गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा घटना की सूचना प्राप्त हुई कि औरंगाबाद जिले के बारुण में मनोज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. सूचना के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों ने बताया कि मनोज ट्रक पर रहकर सह चालक के रूप में काम करता था. बुधवार की सुबह बक्सर से ट्रक पर कुछ सामान लेकर कोलकाता के लिए निकला था. हालांकि, उसकी मौत कैसे और कहां हुई, यह स्पष्ट नहीं हुआ है. घटना के बाद नगर थाओ की पुलिस ने सदर अस्पताल में परिजनों से फर्द बयान दर्ज कराया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मनोज के दो बेटी व एक बेटा है. घटना के बाद पत्नी गुड़िया देवी समेत अन्य परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि घटना की सूचना नहीं है. घटना किस जगह पर हुई यह स्पष्ट नहीं है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है