Aurangabad News : फेसर के गम्हारी में चोरों ने घर में घूसकर उड़ाये हजारों के सामान
रेलवे चाट में बिखरा पड़ा फालतू सामान, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने की जांच
औरंगाबाद/फेसर. सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव में बेखौफ चोर एक घर में घुसकर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिये. घटना शुक्रवार की देर रात की है. शनिवार की सुबह जब शंकर साव के घर में चोरी होने की सूचना गांव में फैली तो दहशत का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार, शंकर साव के घर में आधी रात को कुछ चोर घर के पीछे रहे दीवार फांद कर घर में घुसे और सारा कीमती सामान लेकर रफ्फूचक्कर हो गये. जिस समय चोरी हुई उस वक्त घर में सिर्फ शंकर की मां लालमंती देवी मौजूद थी. हालांकि, घर में चोरों को घुसे होने का जरा सा भी एहसास उसे नहीं हुआ. शनिवार की सुबह जब महिला की नींद खुली और कमरे से बाहर निकली, तो सारा सामान अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा था. बहुत से सामान दूसरे कमरे व आंगन में बिखरे पड़े थे. जब महिला को लगा कि घर में चोरी हुई है, तो वह शोर मचाने लगी. शोरगुल की आवाज सुन गांव के अन्य लोग पहुंचे और स्थिति का आकलन किया. जानकारी मिली कि घर से करीब 500 मीटर दूर रेलवे लाइन के चाट में चोरों द्वारा फेंके गये फालतू सामान पाये गये. बक्सा भी टूटा मिला, जिसमें रखे सारे सामान गायब थे. लालमंती देवी ने बताया कि बक्से में पायल, जिवित्या, लॉकेट, मंगलसूत्र सहित कुछ नकद पैसे भी रखे हुए थे. इधर, घटना की सूचना कुछ लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी. फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. घटना में जो भी शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है