आईडीबीआई का ATM काटकर 22 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस
Bihar News : औरंगाबाद शहर के महाराजगंज रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम से चोरों ने लगभग 22 लाख रुपए उड़ा लिए.
Bihar News : औरंगाबाद शहर के महाराजगंज रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम से चोरों ने लगभग 22 लाख रुपए उड़ा लिए. घटना बुधवार की मध्य रात्रि की है. मिली जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर एटीएम में घुसे और एटीएम का चेस्ट काटकर 22 लाख रुपए चुरा लिए.
घटना की सूचना बैंक अधिकारियों को तब हुई जब सुबह में एटीएम कर्मी ने ATM का टूटा हुआ चेस्ट और बिखरे पार्ट्स को देखा. इसके बाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुधीर कुमार पोरिका, एसडीपीओ अनूप कुमार ,थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सहित पुलिस के अन्य पदाधिकारी पहुंचे और घटना की छानबीन की.
बैंक अधिकारियों से भी पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की. वैसे नगर थाना में प्राथमिकी से संबंधित कार्रवाई की जा रही थी. घटना के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा. बैंक कर्मियों की मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है.