मनोरा में एक घर में अज्ञात चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान
इसका फायदा उठाकर चोरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया.
औरंगाबाद. प्रखंड के मनोरा बाजीतपुर गांव के पिंटू वर्मा के घर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, घर में रखा फूल व पीतल का बर्तन, गहना, जेवरात, सिलाई मशीन आदि सामान गुरुवार की देर रात चोर चुरा ले गये. पिंटू के पिता जगनारायण सिंह ने बताया कि उनके पुत्र पूरे परिवार के साथ बाहर रहते है और घर में ताला बंद रहता है. इसका फायदा उठाकर चोरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया की लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में जगनरायण सिंह ने इसकी सूचना ओबरा थाने को लिखित रूप में दी है. इधर, थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा निश्चित रूप से जांच कराई जायेगी.