देवी मंदिर का दान पेटी तोड़कर चोरों ने उड़ाये पैसे
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रफीगंज पुलिस को दी
रफीगंज. रफीगंज के चरकावां निचलीडिह देवी मंदिर का दान पेटी तोड़कर चोरों द्वारा पैसा उड़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की अहले सुबह की है. ग्रामीण बृजेश यादव, मो सेराज पहलवान, मुकेश कुमार चौधरी, सुभाष यादव आदि लोगों ने बताया कि गांव की महिलाएं सुबह जब पूजा करने गयी, तो देखा कि दान पेटी टूटा पड़ा है. उसमें रखे दान के पैसे गायब है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रफीगंज पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही परमजीत कुमार मंडल दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन की. इधर, इस घटना को लेकर शिशु संघ कमेटी निचलीडिह के सदस्य विरेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, अंजु शर्मा, सुबोध शर्मा, मुकेश चौधरी, सुधीर चौधरी, विजय चौधरी, सुनिल सिंह आदि लोगों ने स्थानीय पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है