11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने दो दुकानों से उड़ाये लाखों की संपत्ति

कसेरा टोली स्थित दुकानों में वेंटीलेटर के सहारे दुकान में घुसे चोर

दाउदनगर. शहर के कसेरा टोली रोड स्थित एक जेवर दुकान सहित दो दुकानों से चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. घटना सोमवार की रात की है. जेवर दुकान व मोबाइल दुकान में चोरी हुई है. दोनों दुकान एक दूसरे से सटे है और विनोद प्रसाद गुप्ता के मकान में स्थित हैं. चोरी की इस घटना काे अंजाम देने के लिए दुकान का ताला नहीं तोड़ा गया है, बल्कि चोर वेंटीलेटर के सहारे दुकान में घुसे थे. दोनों दुकानों से लाखों रुपये की संपत्ति चुराते हुए आराम से बाहर निकल गये. घटना के संबंध में दोनों दुकानदारों द्वारा अलग-अलग लिखित शिकायत दाउदनगर थाने में की गयी है. वार्ड 18 कसेरा टोली निवासी मकान मालिक के पुत्र रवि कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि रात में करीब 9:30 बजे उन्होंने दुकान बंद किया था. मंगलवार की सुबह जब अपने साथिया टेलीकॉम नामक दुकान को खोला, तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है. रेक पर रखा कीमती सामान, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, इयरबड्स, कंप्यूटर में लगा बाहरी हार्ड डिस्क और काउंटर के गल्ला से लगभग 30-35 हजार नकद चोरी कर लिया गया है. दुकान के काउंटर पर और कुर्सी पर पैर के निशान पड़े हुए थे. दुकान का शटर सही हालत में पाया गया. शटर के ऊपर वेंटिलेटर से ईंट को हटाकर चोर दुकान में घुसे थे. इसी दुकान के बगल में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स से भी चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. दुकान संचालक वार्ड 20 दुर्गा क्लब के पास के रहनेवाले राहुल सोनी ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि जब उन्होंने मंगलवार की सुबह दुकान खोला, तो दुकान में जाजीम पर चोरों के पैर व हाथ के निशान दिखे. दुकान के काउंटर का लॉक टूटा था और उसमें मरम्मत व बनाने के लिए रखा लगभग 25 से 30 ग्राम सोना और लगभग ढाई सौ ग्राम चांदी गायब है. लगभग दो लाख रुपये के जेवरात के अलावा 10-12 हजार रुपये नकद भी चोरी हुआ है. वेंटिलेटर से ईंट को हटाकर चोर दुकान में घुसे. इधर, दो दुकानों में चोरी की जानकारी मिलते ही दाउदनगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. भखरुआं टीओपी के प्रभारी एनके मंडल भी जांच करने पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सूत्रों से पता चला कि आस-पास के दुकानों का सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला गया है. एक फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति झोला लेकर ब्राह्मण टोली वाली गली से गुजर रहा है. स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों को संदेह है कि वह चोर भी हो सकता है. शहर के बीचो-बीच व सघन आबादी वाले क्षेत्र में स्थित इन दो दुकानों में चोरी की घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में दहशत है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटनाओं का जल्द उद्भेदन करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि शहर में बाइक चोरी और दुकानों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को घटनाओं का उद्भेदन करने की जरूरत है. जल्द घटना का उद्भेदन करते हुए चोरों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. जिस रोड में चोरी की यह घटना हुई है, उस रोड में सोने-चांदी के जेवरातों की कई दुकानें हैं. ज्ञात हो कि स्थानीय जेवर व्यवसायियों द्वारा पुलिस से इस इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें