चोरों ने एक ही रात उड़ाये आधे दर्जन नल-जल पंप हाउस का स्टार्टर और स्टेबलाइजर
बेदौलिया, चनकप, देवरिया, हरिहरपुर, बड़हड़ व फुलडीहा गांव में पेयजल किल्लत
कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाके में चोरों का आतंक व्याप्त है. गुरुवार की रात चोरों ने कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के आधे दर्जन गांव में घटना काे अंजाम दिया है. चोरों ने सुही पंचायत के वार्ड एक का बड़हड़ व हरिहरपुर, वार्ड तीन के चनकप, वार्ड छह के देवरिया व वार्ड 10 बेदौलिया के साथ-साथ माली थाना क्षेत्र के जयहिंद तेंदुआ पंचायत के फुलडीहा गांव के नल जल पंप हाउस से स्टार्टर और स्टेबलाइजर खोल कर गायब कर दिया है. नल जल हाउस से आवश्यक उपकरण चोरी जाने से उक्त सभी वार्डों में पेयजल संकट गहरा गया है. मामले में मोटर पंप संचालक ने संबंधित थाने की पुलिस को अलग-अलग आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. बेदोलिया गांव के पंप हाउस अपरेटर रामनरेश सिंह, देवरिया के उमेश मेहता व बड़हड़ गांव के वार्ड सदस्य रामेश्वर मेहता ने थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया है कि गुरुवार की रात पंपहाउस के गेट में ताला लगा दिया गया था. शुक्रवार की सुबह जब मोटर स्टार्ट करने गये, तो देखा कि गेट खुला है और अंदर का सारा इलेक्ट्रिक उपकरण गायब है. पंप संचालकों ने घटना की सूचना थाना के साथ-साथ पीएचइडी के अधिकारियों को दी है. इस संबंध में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के एग्जिक्यूटीव इंजीनियर शमी अख्तर ने बताया कि चोरी की घटना में विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इसके लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा. जिन गांवों से नल-जल योजना के साम्रगी की चोरी हुई है. वहां का पंप हाउस एस्बेटर्स का बना हुआ है. चोरों ने पंप हाउस के गेट का ताला तोड़कर स्टेबलाइजर और स्टार्टर आदि सामान चुरा ले गये है. इस क्रम में चोरों ने पिलास से तार भी काट कर तहस-नहस कर दिया है. पंप हाउस के ताला तोड़ कर सामान चुराने और वायर काटने में समय लगा होगा. खट-खट के आवाज भी आयी होगी. इसके बावजूद किसी गांव के लोगों को रात में इसकी भनक तक नहीं लगी. सबसे बड़ी बात तो यह है कि देवरिया से बेदौलिया और फुलडीहा की दूरी तकरीबन छह से सात किलोमीटर की है. इधर चनकप, बड़हड़ और हरिहरपुर भी अलग-अलग गांव है. बरसात में इन गावों के लिए कोई खास सुगम पथ नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि चोरो ने पूरी रात पक्की सड़क के किनारे के गांवों में घुम-घुम कर चोरी की घटना का अंजाम दिया है. इसके पहले चोरों ने दुधमी गोवास व कुटुंबा गांव के बधार से सबमर्सिबल मोटर खोल ले गये थे. सबसे बड़ी बात है कि जिन लोगों के जिम्मे की सामान चोरी जाती है वे भी पुलिस को हकीकत बताने से परहेज करते है. कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि पंप हाउस में चोरी होने से संबंधित आवेदन प्राप्त होने पर स्पॉट विजीट कर मामले में एफआइआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अगर ग्रामीणों से अपेक्षित सहयोग मिला तो 24 घंटे के अंदर चोर पुलिस गिरफ्त में होगे. उन्होंने बताया कि किसी भी गांव में असामाजिक तत्व के लोग इकट्ठा होते है तो ग्रामीणों को तुरंत पुलिस को सूचना देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है