शराब बिक्री का विरोध करने पर मारपीट, तीन जख्मी
शराब बिक्री का विरोध करने पर मारपीट, तीन जख्मी
कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शराब बिक्री का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना शनिवार की शाम की है. इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से महिला व युवती समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. घायलों में गांव निवासी मिथुन कुमार, नगीना कुमारी व काजल कुमारी शामिल हैं. इस घटना के बाद परिजनों के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए कुटुंबा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इन घायलों ने गांव के ही गुड्डू पासवान, अक्षय पासवान, अजय पासवान, मुकेश पासवान, सोनू पासवान रूबी कुमारी व धनराजिया देवी पर लाठी-डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त सभी लोग उसके घर के समीप ही शराब धंधा करते हैं. मना करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है. वैसे अभी तक किसी व्यक्ति ने लिखित या मौखिक रूप से जानकारी नहीं दी है. आवेदन प्राप्त होने पर मामले में एफआइआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है