23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजे के साथ तीन तस्कर धराये

औरंगाबाद में थाना के सामने बस से उच्च कोटि का गांजा बरामद

औरंगाबाद में थाना के सामने बस से उच्च कोटि का गांजा बरामद औरंगाबाद ग्रामीण़ मुफस्सिल थाने की पुलिस ने एनएच-19 पर थाना के सामने एक रोडवेज बस से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के परासी गांव निवासी विनोद तिवारी, नासरीगंज थाना क्षेत्र के शुकहरा डिहरी गांव निवासी राजेश भगत व करहगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करू गांव निवासी शैलेंद्र सिंह शामिल हैं. रविवार को मुफस्सिल थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनीषा बेबी ने प्रेसवार्ता कर मामले से संबंधित जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के निर्देशन में मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में टाटानगर से भोजपुर जाने वाली एक रोडवेज बस को रोका गया. इसके बाद तीन लोग बस से उतरकर अचानक जल्दबाजी में भागने लगे, जिन्हें संदेह के आधार पर पीछा कर पकड़ लिया गया. कंडक्टर से पूछताछ की गयी, तो डिक्की में सामान होने की जानकारी मिली. डिक्की की तलाशी के क्रम में 12.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इनके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. पूछताछ में गांजा तस्करों ने बताया कि गांजा उच्च क्वालिटी की है, जिसे ओड़िसा और आंध्र प्रदेश के इलाकों तथा पर्वतीय क्षेत्रों में पाये जाने वाले विशेष पत्तियों को बार-बार उलट-पलट कर सुखाकर-दबाकर एवं उनसे एक विशेष रासायनिक परिवर्तन कर तैयार किया जाता है. इससे नशे की क्षमता कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है. इसी के चलते इसकी मांग बाजार में अधिक है. इसकी कीमत भी सामान्य गांजे से कई गुना अधिक है. खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल तीनों तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस छापेमारी अभियान में इंस्पेक्टर अशोक कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे. इधर, जानकारी मिली कि बरामद गांजे की कीमत लाखों में है. ज्ञात हो कि ओड़िसा से बिहार में गांजे की तस्करी होती रही है. बाॅर्डर एरिया पार कर औरंगाबाद, सासाराम, कैमूर, जहानाबाद समेत अन्य जिलों में गांजे की खेप पहुंचायी जाती रही है. झारखंड बार्डर को तस्कर अधिक तरजीह देते हैं. लेकिन, हाल के दिनों में बार्डर पर बरती जा रही चौकसी से तस्करों ने रास्ता बदल दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें